संकलन : नीतू पाण्डेय तिथि : 20-06-2024
भू का अर्थ है भूमि का वह टुकड़ा जहां जीव-जन्तु रह सके, धरा के उस सम भाग को ही भूमि कहते हैं। दूसरे शब्दों में, पृथ्वी का वह भाग जहाँ स्थायी रूप से जल नहीं है और जो प्राणियों के जीवित रहने के लिये उपयुक्त है, भूमि कहलाता है। वैदिक ग्रंथों में भूमि को पृथ्वी, स्थान, शक्ति, अस्तित्व, यज्ञ की अग्नि, पदार्थ और भूमि का एक छोटा सा टुकड़ा (जिस पर किसी का अधिकार हो) आदि नामो से वर्णित किया गया है।
इस प्रकार धरती के एक छोटे से टुकड़े पर रहने के अधिकार के लिए प्राकृतिक एवं दैवीय शक्तियों से किया गया अनुरोध या प्रार्थना का तात्पर्य ही भूमि पूजन है अर्थात जिसमें सभी प्राकृतिक जीवों की भागीदारी और सहमति ली जाती है और उस भूमि की नकारात्मकता को प्राकृतिक एवं दैवीय शक्तियों के आवाहन के साथ पूजा कर सकारात्मक प्रभाव स्थापित करने का प्रयास ही भूमि पूजन है। भूमि पूजन कराने से समृद्धि, संरक्षण, और सफलता के लिए दिव्य आशीर्वाद का लाभ स्वयं के साथ-साथ भावी पीढियां भी अर्जित करती हैं।
भूमि पूजा अनुष्ठान में परंपरागत रीति से उच्चमानकों के अनुरूप भू-धारक से अत्यधिक भक्ति, शुद्धता समर्पण और दक्षता के साथ जल, थल, वायु, आकाश, पाताल, वास्तु-देव, पंचभूत (पंच-तत्व) और दश दिशाओं से सम्बन्धी प्राकृतिक (दैविक) शक्तियों का वास्तु-विज्ञान के विधिनुसार कर्मकाण्ड के ज्ञात विशेषज्ञ से आवाहन व पूजन कराकर शुद्धिकरण कराते हुए भूमि को पुनर्जाग्रत कराते हैं, ताकि उक्त भूमि पर निवास या व्यवसाय करने में यदि कोई हानि अथवा क्षति सम्भव हो, तो वह न्यूनतम हो जाए।
प्रकृति के प्रति भक्ति समर्पण का प्रतीक नींव पूजा, देवताओ के पवित्र वास व उनकी प्रतिष्ठा, सम्मान और आशीर्वाद का धार्मिक अनुष्ठान है। नींव शब्द का प्रयोग किसी नई इमारत, मंदिर, निवास या किसी महत्वपूर्ण संरचना की ...
खगोलीय सौर्य मण्डल के सभी ग्रह, उपग्रह 27 नक्षत्रों से वर्तमान और भविष्य की घटनाओं की स्पष्ट जानकारी मिलती है ज्योतिष विज्ञान के अनुसार खगोलीय सौर्य मण्डल के सभी ग्रह, उपग्रह 27 नक्षत्रों के मध्य ही ...
रुद्रान्श देव हनुमान की कृपा से कठिन से कठिन कार्य भी आसान और सुखद होते हैं। कलिकाल में सर्वाधिक कम समयावधि में प्रसन्न होने वाले रुद्रान्श देव हनुमान जी हैं और भगवान श्रीराम के सबसे विश्वसनीय, ...