संकलन : नीतू पाण्डेय तिथि : 14-12-2020
एकमुखी रुद्राक्ष - साक्षात शिव स्वरूप- ग्रह सूर्य - पापों का नाश, भय तथा चिंता से मुक्ति दिलाने वाला, इस रुद्राक्ष के धारणकर्ता को लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
दोमुखी रुद्राक्ष - साक्षात गौरी/अर्द्धनारीश्वर का स्वरूप- ग्रह चन्द्रमा- इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले जातक की वशीकरण की शक्ति, एकाग्रता व शांति प्राप्ति होती है। इसके साथ-साथ जन्म-जन्मांतर के पाप कटते हैं।
तीन मुखी रुद्राक्ष - साक्षात रुद्रदेव का स्वरूप- ग्रह मंगल है - धारणकर्ता के आत्मविश्वास में वृद्धि, ज्ञान प्राप्ति, वास्तु दोष में लाभ एवं सृजन शक्ति को उन्नत करने में सहायक होता है।
चारमुखी रुद्राक्ष - साक्षात ब्रह्मा का स्वरूप - ग्रह बुध- धारणकर्ता को सम्मोहन की शक्ति मिलती है एवं दोषपूर्ण विचार नष्ट होते हैं।
पंचमुखी रुद्राक्ष - साक्षात गणेश का स्वरूप- ग्रह बृहस्पति- धारणकर्ता को कीर्ति, वैभव तथा संपन्नता में वृद्धि मिलती है एवं दारिद्रय नष्ट होता है।
छहमुखी रुद्राक्ष - साक्षात कार्तिकेय का स्वरूप- ग्रह देवता शुक्र हैं- धारणकर्ता का पौरुष एवं तेज बढ़ता है तथा सभी कर्मों में सिद्धि की संभावना में भी वृद्धि होती है।
सातमुखी रुद्राक्ष - साक्षात सप्त ऋषि का स्वरूप- अनंग देवता- ग्रह शनि- धारणकर्ता को यान्त्रिकी दक्षता प्राप्त होती है एवं कार्य कुशलता में उत्तरोत्तर वृद्धि मिलती है तथा सप्त नाग दोष से मुक्ति भी मिलती हैं।
आठमुखी रुद्राक्ष - साक्षात अष्टमातृका का स्वरूप- अष्ट बसुगणेश- ग्रह राहु- धारणकर्ता को पराशक्तियों से मुक्ति एवं किसी भी प्रकार का भय या संताप दूर होता है। साथ ही काली शक्तियाँ निकट नहीं आती है।
नौमुखी रुद्राक्ष -साक्षात भैरव तथा नौ दुर्गा का स्वरूप- ग्रह केतु- धारणकर्ता की प्रजनन शक्ति बढ़ती है एवं संतान दोष, संक्रामकता का प्रभावी निराकरण है।
दसमुखी रुद्राक्ष - साक्षात भगवान विष्णु, दशों दिक्पाल का स्वरूप- सभी ग्रह देव- धारणकर्ता के ऊर्जा नियंत्रण का मुख्य स्रोत है। नवग्रहों की शांति एक साथ संभव है एवं महाविद्या शक्ति प्राप्त होती है।
ग्यारहमुखी रुद्राक्ष - साक्षात सभी 11 रुद्र देवता का स्वरूप- सभी देव व ग्रह-धारणकर्ता के लिये यह रुद्राक्ष दसमुखी रुद्राक्ष के समान ही उपयोगी है,परंतु इससे लडऩे की शक्ति भी आती है। विपत्ति के समय यह रामबाण सिद्ध होता है।
बारहमुखी रुद्राक्ष - साक्षात शिव व ब्रह्मा संयुक्त स्वरूप- ग्रह सूर्य- धारणकर्ता को तेजस्वी तथा ऐश्वर्यशाली बनाता है। राजसत्ता स्थापित कराने में अद्वितीय भूमिका निभा सकता है।
तेरहमुखी रुद्राक्ष - साक्षात कामदेव का स्वरूप- सभी ग्रह हैं- धारणकर्ता को आकर्षण, वशीकरण, सुन्दरता तथा समृद्धि दिलाने में सहायक है एवं रचनात्मक क्षमता को ऊध्र्व तक पहुँचाने की क्षमता प्रदान करता है।
चौदहमुखी रुद्राक्ष - साक्षात देवता श्रीकंठ, हनुमान जी का स्वरूप- ग्रह मंगल एवं शनि संयुक्त- धारणकर्ता को विष निवारण, तंत्र-मंत्र, टोना-टोटका, भूत-प्रेत, पिशाच-डाकिनी आदि से रक्षा कराते हुए आगे का मार्ग निष्कंटक बनाता जाता है।
रुद्राक्ष को धारण कर अलग-अलग रोग और व्याधियों में लाभ प्राप्त किया जा सकता है। जिसका ज्ञान मात्र ही रोग व्याधियों से मुक्ति तो दिलाता ही है साथ ही उन्हें समाप्त भी करने की क्षमता ...
तिलक अथवा बिंदी से मस्तिष्क जागृत एवं मन एकाग्र होता है - आज्ञा चक्र पर मस्तिष्क हमेशा जागृत अवस्था में रहता है।आज्ञा चक्र के सक्रिय रहने पर मनुष्य जो आंखों से नहीं देख सकता है, ...
प्राचीन काल से ही सनातनी संस्कृति में सिन्दूर का महत्व रहा है। यह प्रथा शिव पार्वती जी के विवाहोपरांत से प्रचलन में है। कुछ ग्रंथो एवं विशेषज्ञों द्वारा सिन्दूर को 5000 वर्ष पूर्व से ही ...