Pandit Ji स्वास्थ्य वास्तुकला त्यौहार आस्था बाज़ार भविष्यवाणी धर्म नक्षत्र विज्ञान साहित्य विधि

ZIRCON - गोमेदक (तुरसावा) षड्यंत्र से रक्षा कर शत्रुओ व मित्रो के मध्य सामाजिक लोकप्रियता बढ़ाता है।


Celebrate Deepawali with PRG ❐


संकलन : नीतू पाण्डेय तिथि : 31-03-2022

जीवन में भावी संकटों, कष्टो और दैनिक कई समस्याओं से त्वरित निजात दिलाने में रत्न काफी सहायक सिद्ध होते है, परन्तु रत्न यदि ग्रहों की सही स्थिति को देखकर उचित समय से धारण ना किया जाएं, तो इनका नाकारात्मक प्रभाव ही प्राप्त होता है। रत्नों की दुनिया वाकई जादुई-सी है। रत्न बड़ी से बड़ी परेशानी को अपने प्रभाव से खत्म करने की क्षमता रखते हैं। रत्नों पर तन-मन से पूर्ण विश्वास रखने से उसका प्रभाव कई गुना बढ़ता और ज्यादा लाभ की संभावनाए सशक्त होती है।

ज्योतिष रत्न विज्ञान में विभिन्न ग्रहों की रश्मियों व तरंगों को रत्नों के माध्यम से मानवीय शरीर तक स्थापित किए जाने का अस्थायी उपाय अथवा युक्ति है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार रत्न धारण की कई पद्धतियां हैं, परंतु बिना सिद्धि अथवा प्राण प्रतिष्ठा के रत्न को धारण करने का विधान नहीं दिया गया है। सिद्धि अथवा प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त रत्न भी जाग्रत होकर विशिष्ट एवं चमत्कारी परिमाण देने लगते हैं।

कई सदियों से शुक्र ग्रह के अशुभ प्रभाव को अंत करने हेतु गोमेदक (तुरसावा) उपयोग में लाया जाता है। गोमेदक (तुरसावा) धारण करने मात्र से ही शारीरिक तथा मानसिक सुख-शांति, समृद्धियां शक्तियों में वृद्धि होती है। वैज्ञानिक गोमेदक (तुरसावा) को नेसोसिलेकेट्स समूह का पुराना और प्राकृतिक खनिज मानते हैं, जिसका वैज्ञानिक नाम जीक्रोन है। पर्शियन भाषा में जीक्रोन शब्द के अतिरिक्त इसे जागरून भी कहा जाता है। नेसोसिलेकेट्स खनिज पदार्थ से जीरकोनियम नामक धातु भी निर्मित होती है। ज़िरकोनियम एक ऑर्थोसिलिकेट है। ज़िरकोनियम ऑर्थोसिलिकेट (ZrSiO4) एक रासायनिक यौगिक है। प्रकृति में ज़िरकोनियम एक सिलिकेट खनिज का रूप है। जिरकोनियम सिलिकेट चूर्ण को जीक्रोन आटा भी कहा जाता है। ज़िरकोनियम सिलिकेट आमतौर पर रंगहीन होता है,लेकिन अशुद्धियाँ विभिन्न रंगों को प्रेरित करती हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला जिक्रोन (गोमेदक/तुरसावा) पृथ्वी पर 4.4 अरब वर्ष पुराना खनिज है। जिक्रोन (गोमेदक/तुरसावा) में कभी-कभी यूरेनियम के निशान मिलते हैं, जो स्वयं को विकिरणित कर गोमेदक (तुरसावा) के गुणों को बदलते हैं। रंगहीन गोमेदक (तुरसावा) को श्रीलंका के एक शहर के नाम पर "मटारा" जिक्रोन कहा जाता है, जहां इसका खनन भी होता है। बेरंग गोमेदक (तुरसावा) को आकर्षण और बहुरंगी प्रकाशित चमक के कारण ही अग्नि का प्रतीक कहा जाता है। ये गोमेदक (तुरसावा) गुण हीरे के गुणों से अत्यधिक मेल खाते हैं, जिस कारण सदियों से इन दोनों रत्नों के मध्य भ्रम चला आ रहा है।

हीरे का प्रतिपूरक रत्न गोमेदक (तुरसावा) हीरे के सतुल्य लाभकारी माना जाता है। यह विभिन्न रंगो (नीला, लाल, पीला, नारंगी, भूरा, हरा और सफ़ेद) मे पाया जाता है और अनेकों रंग के आधार पर ही गोमेदक (तुरसावा) अलग-अलग ग्रहो के उपचार में प्रयुक्त होता है। सफेद रंग का गोमेदक (तुरसावा) हीरे की पूर्ण प्रतिपूर्ति करता हैं।

रत्नों में हीरे को सम्राट तुल्य माना गया है और राज-तुल्य का सनीध्य होना ही मनुष्य की कई ज्ञात-अज्ञात चिन्ताओ और समस्याओं से दूर रखता है। इसी आधार पर ही एक राजा कीमती होता है और हीरा भी सर्वाधिक कीमत का ही मिलता है, जिसे जन समान्य सहजता से प्राप्त नहीं कर पाते हैं। यदि गोमेदक (तुरसावा) को विधि-विधान के साथ मात्र धारण किया जाए, तो हीरे के समान ही सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की आवश्यकता को पूर्ण करता है। ऐसे में गोमेदक (तुरसावा) हीरे के समान एक प्रभावी पत्थर है और दुरुपयोग करना भारी हानि भी दे सकता है क्योंकि यह पत्थर बेहद प्रभावशाली ही माना जाता है। परिवारिक मे सुख-शांति आदि सदा के लिए बनी रहती है।

गोमेदक (तुरसावा) ZIRCON का सरलता से परीक्षण -

प्रथम प्रणाली - रत्न को हाथ में रखकर तीव्र प्रकाश केन्द्रित करे, यदि रत्न से चमकीला तेज प्रकाश आ रहा हो, तो निश्चय ही वह वास्तविक रत्न है और ऐसा नहीं है, तो उसके वास्तविकता मे संदेह है।

द्वितीय प्रणाली - पानी भरे कांच के गिलास में गोमेदक (तुरसावा) डुबो दे, यदि पानी भरे कांच के गिलास का रंग रत्न के रंग मे परिवर्तित होता है, तो निश्चय ही वह वास्तविक रत्न है और ऐसा नहीं है, तो उसके वास्तविकता मे संदेह है। यह विधि मात्र रंगीन गोमेदक (तुरसावा) के साथ कार्य नहीं करेगी।

गोमेदक (तुरसावा) ZIRCON का उपभोग अथवा उपयोग -

गोमेदक (तुरसावा) ZIRCON के लाभ अथवा हानियाँ -

  1. गोमेदक (तुरसावा) वृष, कर्क और तुला राशि के जातकों के लिए अत्यधिक प्रभावी व शुभकर होते हैं।
  2. शुक्र की स्थिति के परीक्षण उपरान्त सिंह, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातक गोमेदक (तुरसावा) को धारण कर सकते हैं।
  3. विशेषज्ञ की सलाह के बिना मेष, मिथुन, धनु, मकर और कुम्भ राशि के जातक गोमेदक (तुरसावा) धारण न करे, अन्यथा हानि सम्भव है।
  4. जन्म कुंडली में शुक्र के बलि रहने की स्थिति में भी गोमेदक (तुरसावा) लाभ ही देता है।
  5. जन्म कुंडली में शुक्र के कमजोर अथवा अस्त रहने के प्रभाव को गोमेदक (तुरसावा) से कम कर आर्थिक, पारिवारिक, मानसिक सुख बढ़ाता है।
  6. विवाह में अनेकों प्रकार की अड़चन को गोमेदक (तुरसावा) धारण कर कम अथवा समाप्त किया जाता है।
  7. धनागमन की रुकावट को गोमेदक (तुरसावा) धारक कम अथवा समाप्त कर सकता है।
  8. शुक्रवार तिथि को गोमेदक (तुरसावा) धारण करना अतिरिक्त शुभप्रद माना जाता है।
  9. गोमेदक (तुरसावा) को अन्य धातु के तुलनात्मक रजत धातु (चांदी) में जड़ित कर अधिक प्रभावी बनाया जाता है।
  10. गोमेदक (तुरसावा) धारक के शरीर की अशुभ-शक्ति को नष्ट कर शुभ-शक्ति का संचार जागृत कर तन-मनको पवित्र करता है।
  11. धारक के लिए गोमेदक (तुरसावा) किसी वरदान से कम नहीं है क्योकि इसके प्रभाव से षड्यंत्र से रक्षा होती है और शत्रुओ व मित्रो के मध्य सामाजिक लोकप्रियता को भी बढ़ती है।
  12. गोमेदक (तुरसावा) धारक कीआकर्षण शक्ति में वृद्धि करता है, जिससे सभी उसकी ओर आकर्षित रहते हैं।
  13. गोमेदक (तुरसावा) धारक को घर-परिवार में सुख-समृद्धि, शान्ति, पवित्रता देने के साथ साथ सामाजिक उन्नति को भी बढ़ाता है।
  14. गोमेदक (तुरसावा) धारक की क्लिष्ट से क्लिष्ट समस्याए सरलता पूर्वक निस्तारित हो जाती हैं।
  15. ऊंगली के स्थान पर यदि अंगुष्ठ मे गोमेदक (तुरसावा) जड़ित मुद्रिका धारण करने से गोमेदक (तुरसावा) का प्रभाव चतुर्मुखी होता है।
  16. शुक्र के किसी भी दुष्प्रभाव को गोमेदक (तुरसावा) नष्ट करने की क्षमता रखता है।
  17. गोमेदक (तुरसावा) धारक की शारीरिक और मानसिक स्थिति सुदृन रहती है।
  18. गोमेदक (तुरसावा) धारक को सामाजिक लोकप्रियता तो देता ही साथ ही आगामी योजनाओ और कार्यो में उन्नति के मार्ग से खोलता है।
  19. गोमेदक (तुरसावा) धारक हीरे के समान शुक्र ग्रह के सभी दुष्प्रभावो से निजात पा सकरा है।
  20. गोमेदक (तुरसावा) हीरे के समान प्रभावशाली और तुलनात्मक हीरे से अत्यधिक आकर्षित व सस्ता पत्थर होता है।
  21. हीरे के समान ही गोमेदक (तुरसावा) को सुख-समृद्धि, वैवाहिक सुख का प्रदाता की मान्यता प्राप्त है।
  22. चतुर्थी, नवमी, चौदस और अमावस्या तिथि, ग्रहण व संक्रान्ति तिथि को रत्न धारण ना करे।

गोमेदक (तुरसावा) ZIRCON के धारण का विधि विधान :-

शुक्रवार के दिवस दोपहर से पूर्व पूजन-पाठ के स्थल पर सफ़ेद रंग का वस्त्र के आसान पर बैठकर सोना, चांदी आदि से जड़ित गोमेदक (तुरसावा) की रत्न-मुद्रिका को दैव स्थान पर कच्चे दूध और गंगाजल संयुक्त कटोरी में स्थापित करते हुए धूप पुष्प, अक्षत इत्यादि समर्पित करने के उपरांत रत्न-मुद्रिका में विशेष शक्ति उत्पन्न हेतु शुक्र ग्रह के लिए 108 बार मंत्र (ॐ शुक्र देवाय नमः अथवा ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:)  का जाप जाप कर लेने के पश्चात रत्न-मुद्रिका को गंगाजल से स्वच्छ कर ईष्टदेवी / देवता की प्रतिमा से स्पर्श कराकर प्रातः सूर्य की ओर मुख करके माता / माता तुल्य स्त्री अथवा गुरु / आदरणीय व्यक्ति के हाथ से दाहिने भाग के मध्यमा ऊंगली मे रत्न-मुद्रिका धारण कर सकते हैं।

पंडितजी पर अन्य अद्यतन